विधिक साक्षरता शिविर का किया आयोजन

विधिक साक्षरता शिविर का किया आयोजन

जमानियां। तहसील सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें विधिक साक्षरता के साथ नशा मुक्ति को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए तहसीलदार घनश्याम ने कहा कि ने कहा कि भारतीय संविधान में यह अपेक्षा की गई कि प्रत्येक नागरिक को सामाजिक आथिक और राजनैतिक न्याय प्राप्त हो सके। इस हेतु सरकार विभिन्न कानून बनाती आ रही है। आम जन तक कानूनों का अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा है। विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से लोगों को कानून की जानकारी के साथ लाभ भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कानून की जानकारी का अभाव और न्याय प्राप्ति में देरी एक कटु सत्य है और न्यायिक सुधार विषय एक अहम बिन्दु है। कहा कि विधिक सहायता कार्यक्रमों के तहत न्यायालय प्राधिकरण के समक्ष विचाराधीन मामलों में पात्र व्यक्तियों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाती है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को समझाते हुए कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। जिंंदगी तबाह करने वाली इस सर्वनाशी नशा से मुक्ति हेतु सामाजिक चेतना, जागृति और एकजुट होकर मजबूत प्रयास करने की जरूरत है, परंतु यह मात्र कहने एवं व्याख्यान, प्रवचन से संभव नहीं हो सकता। इसलिए सभ्य एवं श्रेष्ठ समाज के लिए सरकार और जनता दोनों के ही सक्रिय सहयोग से अभियान सफल हो सकता है। सरकार और जब सारा समाज नशे के खिलाफ एकजुट होगा, तब यह बुराई तभी समाप्त होगी। उन्होंने लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने तथा नशे के विरूद्ध अभियान में सक्रिय भागीदारी करने की अपील की। जिसके बाद सभी को शपथ ग्रहण कराया गया । इस अवसर पर इस अवसर पर रामराज राम‚ सागर सिंह‚राजेन्द्र कुमार‚ धनंजय सिंह‚ अरूण सिंह‚ जनार्दन राम‚ मुन्ना शर्मा‚ अतुल राय‚ अशोक कुमार‚ बृज किशोर‚ विजय नरायन‚ पन्ना यादव‚ उदय आदि मौजूद रहे।