जमानियाँ। क्षेत्र की महिलाओं व बेटियों को स्वावलंबी, सुरक्षा, सशक्त व जागरूक करने के लिए मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण शनिवार को स्थानीय कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी हितेन्द्र कृष्ण, कोतवाली प्रभारी दीपेन्द्र सिंह व स्टेशन चौकी प्रभारी अमित कुमार पाण्डेय की मौजूदगी में किया गया।
ज्ञात हो कि लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ऑडिटोरियम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन की मौजूदगी में मिशन शक्ति 3.0 का शुभारंभ शनिवार को किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रदेश की 75 महिलाओं को मिशन शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जनपद के विशेश्वरगंज आंगनबाड़ी केंद्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्री अंजू कुशवाहा को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
उक्त मौके पर डॉ नीतू सिंह, गुड्डी पाण्डेय, लालमणि देवी, शहिना, प्रेमा, पुष्पा देवी, अंकिता सिंह, शालिनी सिंह, शालिनी पाठक, ममता आदि मौजूद रही।