कोतवाल एवं क्राइम इंस्पेक्टर को दी गई विदाई‚ शामिल हुए सैकड़ों लोग

कोतवाल एवं क्राइम इंस्पेक्टर को दी गई विदाई‚ शामिल हुए सैकड़ों लोग

जमानियां। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह को सैदपुर कोतवाली और इंस्पेक्टर क्राइम दिग्विजय नाथ तिवारी का लखनऊ स्थानांतरण किया गया है। शनिवार को जब इसकी सूचना क्षेत्र के लोगों को हुई तो बड़ी संख्या में लोग कोतवाली पहुंचे और चहेते प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह और इंस्पेक्टर क्राइम दिग्विजय नाथ तिवारी को विदाई दी।

शुभ चिंतकों में समाज सेवीओं ने माला पहनाया तथा मुंह मीठा कराया। दोनो ही अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट की गई। प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने जमानियां कोतवाली का कार्यभार संभालने के बाद लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने में लगे रहे और मधुर वचन‚ सहयोगात्मक रवैया आदि के कारण धीरे धीरे लोगों के दिल में जगह बना ली। शायद यही कारण रहा कि उनके स्थानांतरण की खबर सूनते ही बड़ी संख्या में लोग कोतवाली पहुंच गए और उन्हे विदाई में शामिल हुए।  इस दौरान दोनों अधिकारियों ने सभी का आभार व्यक्त किया और नम आंखों से विदा लेकर स्थानांतरण क्षेत्र के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर समाज सेवी चंदन तिवारी, निसार वारिस खान, गिरधारी सिंह, अरविंद सिंह, मनोज कुमार राय, वीरेंद्र कुमार, शशिकांत जयसवाल, दाऊ बाबा‚ सहकर्मी आदि सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।  

जमानियां के कोतवाल श्याम जी यादव द्वारा विदाई समारोह में हाथ मिला कर पूर्व जमानियां के कोतवाल महेन्द्र सिंह को विदाई देते

प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह एवं इंस्पेक्टर क्राइम दिग्विजय नाथ तिवारी को स्मृति चिन्ह देते हुए बेडमिंटन खिलाड़ी।