कोतवाली में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक के रूप में महेश पाल सिंह की हुई तैनाती

कोतवाली में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक के रूप में महेश पाल सिंह की हुई तैनाती

जमानिया। क्षेत्र में कानून व्यवस्था को पहले से और अधिक बेहतर बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह ने स्थानीय कोतवाली में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कि तैनाती की है। नई व्यवस्था से कानून व्यवस्था के ढीले पड़े पेच को कसने की कवायद एसपी की ओर से की गई है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक के रूप में महेश पाल सिंह कि तैनाती की गई है। उन्होंने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया। शासन ने थानों पर दर्ज मुकदमों की जांच को प्रभावशाली, गुणवत्तापूर्ण, समय से पूर्ण करने की मंशा के तहत अतिरिक्त प्रभारियों को थानों पर तैनात कर रही है। ज्ञात हो कि थानों पर तैनात पुलिस कर्मियों के ऊपर क्षेत्र की पुलिस से सम्बंधित अपराध जैसे महिला अपराध,साइबर अपराध व क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के चलते पुलिस इनसे दर्ज मुकदमों की तय समय पर विवेचना कर अदालत में नहीं भेज पाते थी। जिससे फायदा उठाकर जेल से अपराधी जमानत ले लेते है। दर्ज मुकदमों की बारीकियों, साक्ष्य संकलन की सलाह निगरानी भी नहीं हो पा रहा था। अब इन समस्याओं से निजात मिलेगी और दर्ज मुकदमों का जल्द निस्तारण होगा। जिससे क्षेत्र में खुशी व्याप्त है।