गाजीपुर। सम्राट अशोक क्लब के तत्वावधान में 02 फरवरी को सम्राट अशोक स्तंभ परिसर, लटियां, जमानियां में 29वां वार्षिक समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सम्राट अशोक की कल्याणकारी नीतियों और अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर परिचर्चा आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जुंगतो सोसाइटी, कोरिया के संस्थापक भंते पोम्नयून सुनीम शामिल होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में चेयरमैन भंते धम्मदीप तथा देश-विदेश से आए कई अन्य भंते भी इस समारोह में भाग लेंगे।
कार्यक्रम की सफलता के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सम्राट अशोक क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दीनानाथ मौर्य, सच्चिदानंद मौर्य, गीता मौर्या, समिति के अध्यक्ष धनंजय मौर्य, संतोष कुशवाहा, आर.पी. मौर्य, डॉ. रवींद्र मौर्य, सिंहासन सिंह, ज्ञानचंद्र, मुन्नीलाल, सुनील, और राम प्रभाव ने देवकली, सैदपुर, सादात, मनिहारी, और करंडा ब्लॉक में जनसंपर्क कर लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में 02 फरवरी को लटियां पहुंचकर इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाएं।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है, जो सम्राट अशोक की विचारधारा और उनके शांति, अहिंसा एवं लोककल्याण की भावना से प्रेरणा लेंगे।