गाजीपुर के जमानियां कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव ने बताया कि पीड़ितों के साथ न्याय संगत कार्यवाही की जाएगी। एक भेट वार्ता में उन्होंने बताया कि कोई भी पीड़ित व्यक्ति मुझसे मिल सकता है। और अपनी दर्द को साझा कर सकता है। विभागीय स्तर पर जांच के बाद निष्पक्ष ढंग से कार्यवाही करते हुए न्याय किया जाएगा। श्याम जी यादव ने लोगों को भरोसा दिलाई की। कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मी किसी भी बेगुनाह के साथ न्याय प्रिय कार्यवाही करने के लिए वचन बंध है। पीड़ित व्यक्ति बेझिझक कोतवाली में पहुंचकर अपनी बातें रख सकते है। पुलिस कर्मी भी मानव है। डरने की जरूरत नही है। गुरुवार को कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव ने एक भेट वार्ता में बताया की जिस तरह से वर्तमान में पुलिसिया कार्यवाही की आम जनमानस के दिलो से भय निकल चुका है। वह काबिले तारीफ है। हर एक पुलिस कर्मी को आम जनमानस के साथ शिष्टा चार के भाव से मिलकर समस्या समाधान के लिए कार्य करना चाहिए। यादव ने कहा कि जांच के दौरान लोगों को संसय की स्थिति में रहना चाहिए। पीड़ित परिवारों को पूरा भरोसा होना चाहिए की जो भी कार्यवाही होगी वह न्याय प्रिय रहेगा। पीड़ित परिवार के लोग न्याय के लिए दर दर और अधिकारियों के सामने विनती करते रहते है। लेकिन मैं भरोसा दिलाता हूं कि चिंता करना अब छोड़ दें। क्यू की अब न्यायप्रिय कार्यवाही होगी। सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी नगर कस्बा में भ्रमण करते रहेंगे, लेट-लतीफी कार्यवाही का हवाला देते हुए कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव ने कहा कि जांच के बाद ही हकीकत जानने के लिए पुलिस वाले पहुंचते है। और आगे की कार्यवाही किया जाता है। उक्त मौके पर सिपाही अरुण कुमार यादव, मोहम्मद शाहिद सहित आदि पुलिस कर्मी मौजूद