जमानिया। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के हरपुर गॉव में रविवार की रात करीब संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने भाई के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
बिहार प्रांत के बक्सर जनपद अंतर्गत अरियांव गांव के रहने वाले मृतिका के भाई विकास कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2018 में बहन उषा देवी (28) की शादी हरपुर निवासी राजपति सिंह के पुत्र रामदुलार के साथ धूमधाम से की गई थी। जिसके बाद से ही दहेज की मांग की जा रही थी और इसको लेकर मारने पीटने सहित विभिन्न प्रकार से बहन को प्रताड़ित कर रहे थे। जिसको लेकर उनके पति रामदुलार‚ जेठ रामाशीष सिंह एवं जेठानी कंचन सिंह आदि से कई बार वार्ता की गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि करीब दो माह पूर्व बहन का गवना हुआ था। जिसके बाद भी बहन से सोफा‚ टीवी‚ 5 लाख रुपये सहित गहना आदि के लिए उसे ताने दिया जाने लगा और उसे विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित किया गया। जिससे क्षुब्ध होकर बहन ने यह कदम उठाया होगा। घटना की सूचना सुबह करीब 11ः30 बजे दी गई की बहन ने आत्महत्या कर लिया है। जिसके बाद हम लोग यहां पहुंचे और स्थिति देख कर परिवार के लोगों पर शक हुआ। जिस कारण से कोतवाली में तहरीर दी गई है। इस संबंध में कोतवाल ने बताया कि मृतिका के भाई विकास कुमार सिंह के तहरीर के आधार पर पति रामदुलार‚ जेठ रामाशीष सिंह‚ एवं जेठानी कंचन सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए गाजीपुर भेज दिया गया है।