गाजीपुर। विश्वशांति एवं सद्भाव की मनोकामना के साथ श्री चित्रगुप्त मंदिर ददरी घाट गाजीपुर प्रांगण में 19 अगस्त दिन गुरुवार को मध्यान्ह 12 बजे से कोरोना काल में सद्गति को प्राप्त चित्रांश परिवार के सदस्यों की आत्मा की शांति हेतु सामूहिक प्रार्थना एवं श्रद्धाजंलि सभा आयोजित है, जिसमें गाज़ीपुर के सौ से ज्यादा दिवंगत हुए चित्रांश बन्धुओ की आत्मा की शांति के लिए पांच कुंडीय गायत्री यज्ञ और हवन पूजन विधि से श्रधांजलि दी जाएगी।
इस प्रार्थना सभा में हरिश्चंद्र घाट, वाराणसी एवं सत्यनाथ मठ, कादीपुर, सुल्तानपुर के पीठाधीश्वर परम श्रद्धेय आदरणीय कपाली बाबा जी महाराज और वरिष्ठ पत्रकार धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव जी भी उपस्थित रहेंगे।