गाजीपुर। जनपद मे चौरी-चौरी शताब्दी महोत्सव के आयोजन के
सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता एवं जनपद नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी वि0रा0 राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में एक महत्तपूर्ण बैठक राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि 04 फरवरी 2021 चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव धूम-धाम से मनाया जाना है । इस अवसर पर जनपद के विभिन्न ग्रामो/विद्यालयों/स्थलों से प्रातः 08ः30 बजे प्रभात फेरी प्रारम्भ होते हुए आस पास के शहीद स्मारम पर 10 बजे तक पहुचेगी जिसमें एन एस एस , एन सी सी, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट गाईड, स्वयं सेवी संस्था के वालेन्टियर्स को सम्मिलित किया जायेगा। पूर्वान्ह 10 बन्दे मातरम का गायन जनपद के शहीद स्मारक स्थलो पर आयोजित किये जायेगे। पूर्वान्ह 10ः15 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनो को सम्मानित किया जायेगा। पूर्वान्ह 11 बजे मा0 प्रधानमंत्री जी चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का शुभारम करेगे , जिसका सजीव प्रसारण होगा। सभा स्थल पर विविध कार्यक्रम भी आयोजित होगें। सायं 05ः30 बजे से सायं 06 बजे तक पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन बजायी जायेगी। सायं 06ः30 बजे दीप प्रज्ज्वलन का कार्य भी
किया जाय । बैठक में निर्देशित किया गया कि शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशो का शत-प्रतिशत अनुपान एवं कार्यक्रम आयोजित कराये जाने हेतु सम्बन्धित विभाग समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया जाये। शहीद स्मारको /स्थलों पर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। जनपद में मुख्य दो कार्यक्रम जिसमें अष्ट शहीद स्मारक स्थल मोहम्मदाबाद, दूसरा परमवीर
चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के पैतृक गॉव धामूपुर में आयोजित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जनपद के अन्य सभी शहीद स्मारको पर उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। मुहम्मदाबाद के कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के लेखा एंव कार्यक्रम सहायक सुभाष चन्द्र प्रसाद को सौपी गयी है। बैठक में पुलिस अधीक्षक शहर गोपी नाथ सोनी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त ई ओ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्या जी जी आई सी, अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रगति कुमार, अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।