गहमर(गाजीपुर)। तहसील क्षेत्र के देवकली गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में शनिवार को मंदिर समिति के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक की गई। जिसमें महाशिवरात्रि पर निकाले जाने वाले शिव बारात एवं दंगल व मेला के आयोजन के लिए विचार विमर्श किया गया।
गौरतलब हो कि शिव मंदिर समिति देवकली के द्वारा प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के उपलक्ष में दंगल प्रतियोगिता एवं मेला का आयोजन किया जाता है। जिसमें आसपास सहीत दूरदराज के गांवों के लोग मेला देखने एवं यूपी सहित बिहार प्रांत के पहलवान दंगल में प्रतिभाग करने आते हैं। समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने कहाकि 10 मार्च बुधवार प को पड़ने वाले दंगल प्रतियोगिता के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं उन्होंने सभी सदस्यों से प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने की तैयारियों में कमर कसकर जुट जाने के लिए कहा। कोषाध्यक्ष अशोक कुशवाहा ने कहाकि महाशिवरात्रि से एक दिन पूर्व मंगलवार को मंदिर परिसर से शिव बारात एवं झांकी निकाली जाएगी जो क्षेत्र भ्रमण के बाद भदौरा ग्रामीण बैंक के पास स्थित शिव मंदिर तक पहुंचेगी। जहां शिव और पार्वती का विवाह संपन्न कराने के साथ ही भंडारा का आयोजन किया गया है। बुधवार को महाशिवरात्रि को मंदिर परिसर में मेला एवं दंगल प्रतियोगिता आयोजीत हैं। जिसमे यूपी और बिहार प्रांत के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह होंगे।
इस मौके पर रजनीश यादव, जगेश्वर कुशवाहा, जयकरण कुशवाहा, धीरेंद्र, विष्णु कुशवाहा, दीपक, दीपू राजभर, अशोक कुशवाहा, हृदयनारायण राय, राजेश कुशवाहा, गजानंद गिरी, डॉ श्याम बिहारी, रोहित राय, शेखर राय आदि लोग रहे।