ज़मानियां। नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 17 के सदस्य प्रमोद कुमार यादव ने पालिका कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौपा और नाली मरम्मत की मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभासद प्रमोद कुमार यादव ने बताया की स्टेशन बाजार स्थित आर्दश बालिका विद्यालय के पास आए दिन नाली जाम होने के करण नाली का गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है। जिससे राहगीरों सहित स्कूली बच्चों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है वही रास्ता भी बदहाल हो जाता है । इस संबंध में उन्होंने नपा अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जनहित मे उस नाली को कवर कराने‚ विद्यालय के पास इंटरलॉकिंग कराने आदि सहित शौर्य ऊर्जा स्ट्रीट लाइट वार्ड में कई जगहों पर खराब है इस जानकारी से अवगत कराया और जिसे ठीक कराने की मांग की। जिस पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार ने आश्वासन दिया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए समस्या का निराकरण करते हुए मांगों को पूर्ण किए जाएगा।