मेघावी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लहराया परचम

मेघावी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लहराया परचम

जमानियाँ। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद्, नई दिल्ली द्वारा कक्षा 10 वीं का बहुप्रतीक्षित परीक्षाफल मंगलवार को अपराह्न 12 बजे घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम आते ही बच्चों के खुशी का ठिकाना नही रहा तथा एक दुसरे का मुँख मीठा किया।
स्थानीय क्षेत्र के कसेरा पोखरा स्थित सन शाइन पब्लिक स्कूल के छात्र पियुष कुमार सिंह ने सर्वोच्च 98.4 प्रतिशत अंक अर्जित किया। पिछले सभी विद्यालय के रिकार्ड को तोड़ते हुए, नया रिकार्ड स्थापित किया है।

अभी तक विद्यालय का सर्वोच्च अंक प्रतिशत का रिकार्ड विकास कुमार मार्या 97.4 प्रतिशत के नाम था। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें कुल 18 छात्र/छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए। जिसमें ममता मौर्या को 97.80 प्रतिशत, अनुपम सिंह को 97.20 प्रतिशत, तृप्ति सिंह को 96.20 प्रतिशत, अनुप्रिया सिंह को 94.80 प्रतिशत, शिल्पा को 94.80 प्रतिशत, मनीष उपाध्याय को 93.80 प्रतिशत, विशाल कुमार सिंह को 93.60 प्रतिशत, हर्षित यादव को 93.40 प्रतिशत,
मंजीत यादव को 93.20 प्रतिशत, आदर्श कुमार को 93.00 प्रतिशत, जयति त्रिपाठी को 92.80 प्रतिशत, जीशान खान को 92.80 प्रतिशत, श्वेता कुमारी को 92.60 प्रतिशत, सुशान्त कुमार को 92.40 प्रतिशत, आयुष राय को 91.60 प्रतिशत, आदित्य उपाध्याय को 91.40 प्रतिशत, नैंसी राय को 90.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
विषयवार परीक्षा परिणाम में गणित विषय में सर्वाधिक 100 अंक अनुपम सिंह, हिन्दी विषय में सर्वाधिक 99 अंक पियुष सिंह,
अंग्रेजी विषय में सर्वाधिक 99 अंक ममता मौर्या, विज्ञान विषय में सर्वाधिक 99 अंक ममता मौर्या, सामाजिक विज्ञान विषय में सर्वाधिक 98 अंक हर्षित यादव को प्राप्त हुआ।
परीक्षा परिणाम की सफलता पर विद्यालय के संस्थापक चैयरमैन
सर्वानन्द सिंह, अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, प्रबन्धक अमित कुमार,
प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं शिक्षकगण ने सफल छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया तथा उनका मुँख मिठा कराया।
इस अवसर पर शिक्षक विजय सिंह, जयप्रकाश सिंह, बृजेश सिंह, महेश्वर नाथ सिंह, सदरे आलम अंसारी, सुधीर कुमार राय, अनिल सिंह, वलवन्त सिंह सूरज कुमार सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।
नगर स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के मेघावी छात्रों-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परचम फहराकर जिले में विद्यालय का नाम रोशन किया। जिसमें प्रियम यादव 94.6 प्रतिशत, अतुल तिवारी 94.40 प्रतिशत, अनुज कुमार सिंह 93 प्रतिशत, पियुष कुमार प्रजापति 91.40 प्रतिशत, रेशमा खातून 90.80 प्रतिशत, वैष्णवी शुक्ला 90.20 प्रतिशत, रुची कुमारी 89.40 प्रतिशत, विशाल सिंह 89 प्रतिशत, शक्ति सिंह 88.60 प्रतिशत, अभिषेक चौधरी 87.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
विद्यालय की प्रबंधक रेशु जालान एवं समस्त अध्यापकों ने उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वही क्षेत्र के हेतिमपुर ग्राम स्थित एस एस देव पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें गौतम कुमार ने 92.60 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही अर्चना सिंह ने 91.33 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान व अमन मौर्य 88.83 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान व शुभम कुमार सिंह 87 प्रतिशत अंक पाकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबन्धक सुभाष चन्द्र कुशवाहा ने उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।