हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानियां में आठ नवंबर से शुरू होगी मिड टर्म परीक्षा

हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानियां में आठ नवंबर से शुरू होगी मिड टर्म परीक्षा

जमानियां। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में परीक्षा समिति की बैठक हुई जिसमें मिड टर्म परीक्षा की रुपरेखा तय की गई। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह ने कहा कि परीक्षा की सुचिता बनाए रखने हेतु सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की वहीं परीक्षा समिति के प्रमुख एवं कला संकाय प्रमुख डॉ संजय कुमार सिंह ने बीए/बीएससी परास्नातक विषयों के प्रथम एवं तृतीय, पंचम, एवं सप्तम् नवम् सेमेस्टर के मिडटर्म परीक्षा की तिथि की घोषणा की। प्रथम सेमेस्टर अर्थशास्त्र अंग्रेजी संस्कृत, दर्शन शास्त्र की परीक्षा प्रथम पाली में आठ नवंबर को साथ ही द्वितीय पाली में प्रथम और पंचम सेमेस्टर के विषय मनोविज्ञान संस्कृत अर्थशास्त्र दर्शनशास्त्र भूगोल की परीक्षाएं सम्पन्न कराई जायेंगी। वहीं गृह विज्ञान मनोविज्ञान समाजशास्त्र राजनीति विज्ञान हिंदी भूगोल प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य योगा प्रोग्रेसिव विश्लेषणात्मक क्षमता आदि विषयों की परीक्षा नौ नवंबर को प्रथम और द्वितीय पाली में संपन्न कराई जायेगी। बीएससी प्रथम द्वितीय तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा बारह नवंबर को सम्पन्न होंगी। परास्नातक विषयों की परीक्षा तेरह नवंबर को सम्पन्न कराई जायेंगी। वहीं चौदह नवंबर को बीए/बीएससी प्रथम सेमेस्टर दर्शनशास्त्र समाजशास्त्र शारीरिक शिक्षा, योगा
योगा प्रोग्रेसिव विषयों परीक्षाएं सम्पन्न होंगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठतम आचार्य प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा आईक्यूएसी प्रभारी प्रो अरुण कुमार मनोज कुमार सिंह, इन्द्र भान सिंह डॉ रवीन्द्र कुमार मिश्र आदि उपस्थित रहे।
इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अभिषेक तिवारी ने विज्ञप्ति जारी कर दी।