गाजीपुर। मा0 मंत्री, कृषि , शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग, उ0प्र0 सूर्य प्रताप शाही 14.11.2021 को 10 बजे निरीक्षण भवन, लो0नि0वि0 सैदपुर गाजीपुर पहुचेगे। पूर्वान्ह 11 बजे ग्राम बरहट , विकास खण्ड मनिहारी पहुचकर मां0 मंत्री जी फाउण्डेशन फॉर एडवान्समेंट ऑफ एग्रीकल्चर एण्ड रूरल डेवलमेन्ट सरस्वती कुन्ज नारायनपुर वाराणसी द्वारा आयोजित किसान मेले के कार्यक्रम में सम्मिलित होगे । तत्पश्चात वाराणसी के लिये प्रास्थान करेगे।