
जमानिया। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डेढ़गावा से 22 अप्रैल को लापता हुए छह नाबालिग बच्चों को पुलिस ने गहन तलाशी अभियान के बाद 4 मई को सुरक्षित ढूंढ निकाला। बच्चों के लापता होने की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच टीमें गठित की थीं, जिन्होंने कई जिलों में व्यापक खोजबीन की।
डेढ़गावा निवासी ओमप्रकाश बनवासी ने 25 अप्रैल 2025 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके छह बच्चे – अतवारी (13), अर्जुन (12), रोशन (9), लक्ष्मीना (6), सोनी उर्फ बेफी (6) और अमित बनवासी (10) – 22 अप्रैल को ईंट भट्ठे के पास खेलते समय अचानक गायब हो गए। काफी तलाश के बाद भी जब उनका कोई पता नहीं चला तो पुलिस में मामला दर्ज कराया गया। वाराणसी के पुलिस महानिरीक्षक ने थाने का दौरा कर बच्चों को बरामद करने के निर्देश दिए थे।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की देखरेख में क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पांच विशेष टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मुगलसराय, बक्सर और आसपास के क्षेत्रों के बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और ईंट भट्ठों पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया। लगभग 500 सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद महत्वपूर्ण सुराग मिले। आखिरकार, 4 मई 2025 को सुबह 7:30 बजे सभी बच्चों को उनके गांव डेढ़गावा से सकुशल बरामद कर लिया गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि बरामद सभी छह बच्चों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उन्हें कानूनी प्रक्रिया के अनुसार बाल कल्याण समिति, गाजीपुर को सौंप दिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक रामकृष्ण तिवारी ने कहा कि पुलिस की सक्रियता और तत्परता के कारण ही बच्चे सुरक्षित मिल सके हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मामले की लगातार निगरानी की जा रही है।