गहमर(गाजीपुर)। पुत्र की दीर्घायु के लिए माताओं द्वारा किया जाने वाला कठिन व्रतों में एक जीवित्पुत्रिका का व्रत बुधवार को पूरे विधिविधान के साथ रखा गया।
जमानिया विधायक सुनीता सिंह ने भी पुत्र के दीर्घायु एवं निरोग हेतु जीवित्पुत्रिका का व्रत रखा। ज्ञात हो कि हिंदू धर्म के आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जीवित्पुत्रिका व्रत रखा जाता है। जीवित्पुत्रिका व्रत को जितिया के नाम से भी जाना जाता है। इस व्रत को पुत्र के दीर्घायु, सुखी और निरोगी जीवन के लिए रखा जाता है। इस दिन महिलाएं अपने पुत्र की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती है। इस व्रत में फल,जल और अन्न कुछ भी ग्रहण नही करती है। हिंदू पंचांग के अनुसार आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि शाम 06 बजकर 16 मिनट से शुरू हो जाएगा। अष्टमी तिथि का समापन 29 सितंबर को रात 08 बजकर 29 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि होने की वजह से 29 सितंबर 2021 को जितिया का व्रत रखा जाएगा।जीवित्पुत्रिका व्रत पूजा विधि महिलाएं पुत्र की लंबी उम्र के लिए जीमूतवाहन की पूजा अर्चना करती है। तहसील क्षेत्र के गहमर स्थित नरवा घाट पर क्षेत्र के दर्जनों गांवों की व्रती महिलाओं ने गंगा स्नान कर अपने व्रत को प्रारम्भ की। इस दौरान व्रती महिलाओं की काफी भीड़ रही।