गाजीपुर। विधायक मन्नू अंसारी के नेतृत्व में पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, सपा जिला उपाध्यक्ष आमीर अली, विधानसभा अध्यक्ष राजू यादव, कमलेश यादव, अमित ठाकुर ने जखनियां विधानसभा के झोटारी, कंचनपुर, धमराव, परसपुर, हुरमुजपुर और जखनियां गांव में सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के लिए आशीर्वाद मांगा। विधायक मन्नू अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार के गलत नीतियों के चलते आाज सभी वर्ग के लोग चाहे वह किसान हो, चाहे नौजवान, शिक्षक, व्यापारी, सभी लोग परेशान और बेहाल हैं। अब समय आ गया है कि उनके हिटलरशाही रवैये का मुंहतोड़ जवाब दें।