जमानियां। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पाण्डेय मोड़ के पास से सोमवार की सुबह करीब 7 बजे वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकल के साथ पेशेवर अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा और कोतवाली ले आयी। जहां से पुछताछ के बाद पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 25 मई की देर शाम महेश्वरनाथ चौराहा के पास से हीरो होण्डा मोटर साइकिल चोरी हुई। जिसकी प्राथमिकी स्थानीय कोतवाली में मोटर साइकल मालिक की सूचना पर दर्ज की गयी। जिसको लेकर पुलिस ने कई बार दबिश भी दी लेकिन सफलता नही मिली। वही मंगलवार की सुबह क्षेत्राधिकारी एवं कोतवाल के आदेश पर करीब 7 बजे पाण्डेय मोड़ पर उपनिरिक्षक सुनील कुमार तिवारी और हमराही आजाद हिन्द, रत्नेश कुमार के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। जहां चेकिंग के दौरान अभियुक्त पुलिस को देख कर अपनी मोटर साइकिल मोडने लगा लगा। जिस पर पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने दौडा कर उसे पकड़ लिया और कोतवाली ले आयी। जहां पुछताछ में युवक ने चोरी की बात कबूली। इस संबंध में कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि पाण्डेय मोड के पास से मोटर साइकिल चोर को उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी ने चेकिंग के दौरान पकडा है। जो पुलिस को देख कर भागने की फिराक में था। पुछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम लोकनाथ उर्फ आलोक मिस्त्री पुत्र रामबचन निवासी चकिया बताया। छानबीन में पता चला कि कोतवाली में पहले से धारा 307 एवं लूट का मुकदमा दर्ज है। अभियुक्त पेशेवर अपराधी है। जिसको जेल भेजा दिया गया है।