गाजीपुर। कोविड-19 के रोकथाम एवं तीसरी लहर के पूर्व की तैयारियों की समीक्षा सांसद बलिया वीरेन्द्र सिंह ‘मस्त‘ ने शुक्रवार को किया।
जिसमें कासिमाबाद मे ऑक्सीजन प्लांट एवं अन्य जनउपयोगी
सुविधाओ को बढाने के लिए सांसद बलिया वीरेन्द्र सिंह ‘‘मस्त‘‘ ने अपने सांसद निधि से 60 लाख रूपये देने की स्वीकृति प्रदान की तथा हास्पिटल को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले रास्ते का भी मरम्मत अतिशीघ्र हो जाए इसके लिए पी.डब्लू.डी. के अधिकारीयो से वार्ता की गयी। सांसद ने यह क्षेत्रवासियों को यह भरोसा दिलाया की कासिमाबाद के अस्पताल के लिए धन की कमी नही आने दिया जाएगा। सांसद ने बताया कि मुख्यमंत्री से भी विगत दिनों कासिमाबाद के अस्पताल के संबंध मे वार्ता हुई है जिसमे मुख्यमंत्री द्वारा भी भरोसा दिलाया गया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निकट इस अस्पताल को सारी सुविधाओ से लैस किया जायेगा ताकि भविष्य मे किसी भी दुर्घटना से निपटने हेतु कहीं अन्यत्र न जाना पड़े।