गाजीपुर। उच्च न्यायालय , इलाहाबाद द्वारा जारी अवकाश सम्बन्धित कैलेण्डर 2021 में जनपद न्यायालयों में मोहर्रम अवकाश 19-08-2021 को उल्लिखित किया गया है परन्तु साथ ही यह निर्देश भी है कि यह अवकाश स्थानीय चन्द्रदर्शन के अनुरूप होगा । जिला मजिस्ट्रेट ,गाजीपुर के पत्रांक 17-08-2021 के अनुसार जनपद गाजीपुर में मोहर्रम का त्यौहार 20-08-2021 को मनाया जाएगा।
अतएव माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा निर्धारित मोहर्रम अवकाश दिनांकित 19-08-2021, जो चन्द्र दर्शन के अनुसार तय होना है। जिला मजिस्ट्रेट, गाजीपुर की आख्या 17-08-2021 के दृष्टिगत 20-08-2021 को घोषित किया जाता है। उक्त के अनुक्रम में जनपद न्यायालय, गाजीपुर एवं वाह्यस्थित न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन सैदपुर एवं मुहम्मदाबाद,गाजीपुर 19-08-2021 को अपने निर्धारित समय के अनुसार खुलेगा तथा मोहर्रम अवकाश के लिए 20-08-2021 को बंद रहेगा।