नपा अध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध जिलाधिकारी को सौपा पत्रक की कार्यवाही की मांग

नपा अध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध जिलाधिकारी को सौपा पत्रक की कार्यवाही की मांग

जमानिया। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता द्वारा डीएम से मिल कर अधिशासी अधिकारी के नियम विरुद्ध कार्यो से अवगत कराया और उचित कार्रवाई की मांग की।


वही जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि बेसहारा पशुओं के चारा व भूसे की व्यवस्था हेतु निकाय के कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशुओ के आश्रय योजना के पदनाम से खुले खाते का विवरण उपलब्ध कराने की अपेक्षा स्थानीय निदेशक निकाय द्वारा की गई थी। लेकिन अधिशासी अधिकारी द्वारा कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना के पद नाम से खुले खाते का विवरण न देकर गोवंशो के भरन पोषण के नाम से संबंधित खाते का विवरण निदेशालय को दिया है। जो ठीक नही है। उनके द्वारा दिये गये खाते का संचालन पशु चिकित्साधिकारी जमानिया एवं ईओ जमानियां के हस्ताक्षर से संयुक्त रूप से किया जाता है। खाते में आवंटित धनराशि में से संरक्षित पशुओं के भूसे एवं चारा आदि के लिए दोनों अधिकारियों द्वारा संचालन किया जा रहा है। खाते के संचालन से मुझे वंचित रखा जा रहा है। उन्हाेने डीएम से गलत सूचना देने और खाते के संचालन में उनकी भागीदारी को लेकर पत्रक सौंपा।  जिससे एक बात तो साफ है‚ अभी तक ईओ और चेयरमैन के बीच खींची तलवार मयान में वापस नहीं गई है। यही कारण है कि आरोप–प्रतिआरोप का दौरा जारी है।
इसी वजह से सही प्रकरण स्पस्ट नही होपारहा है।