छात्रवृत्ति हेतु आवश्यक सूचना

छात्रवृत्ति हेतु आवश्यक सूचना

गाजीपुर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत शासन द्वारा निर्धारित संशोधित समय सारिणी जारी की गई है , जिसमें संस्था स्तर से अग्रसारित होने से रह गये छात्र – छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन पत्र को अग्रसारण हेतु पुनः छात्रवृत्ति वेबसाईट खोली जा रही है।

जिसमें विश्वविद्यालय एवं अन्य एफिलियेटिंग एजेन्सी के नोडल अधिकारी द्वारा लॉक करने से अवशेष शिक्षण संस्था , पाठ्यक्रम का प्रकार , फीस आदि का अंकन करना तथा ऑनलाइन डिजीटली लॉक करने की तिथि 05 मार्च से 10 मार्च , 2021 तक तथा जिन छात्र – छात्राओं का ऑनलाइन आवेदन पत्र विद्यालय स्तर से अग्रसारण करने के अवशेष रह गये है , उन आवेदन पत्रों की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र – छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान करते हुए , ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किये जाने की तिथि 04 मार्च से 08 मार्च 2021 तक निर्धारित किया गया है । अतः उक्त सम्बन्ध में जनपद के समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं को उपरोक्तानुसार को सूचित किया जाता है कि जिन छात्र – छात्राओं का ऑनलाइन आवेदन पत्र विद्यालय स्तर से अग्रसारण करने के अवशेष रह गये है , उन आवेदन पत्रों की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र – छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान करते हुए , 04 मार्च से 08 मार्च 2021 तक ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना सुनिश्चित करें , इसके उपरान्त यदि किसी छात्र – छात्रा का छात्रवृत्ति आवेदन पत्र विद्यालय स्तर पर अग्रसारण से वंचित रहता है तो इसके सम्बन्धित विद्यालय स्वयं उत्तरदायी होगें।