गाजीपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, उत्तर प्रदेश दिवस, राष्ट्रीय मतदाता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 जनवरी से 26 जनवरी, 2025 तक विकास भवन के पास स्थित ऑडिटोरियम हॉल में भव्य प्रदर्शनी और मेले का आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण और लाभकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभिन्न विभाग स्टॉल लगाएंगे। जिलाधिकारी ने अपील की है कि जो लोग सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, वे इस प्रदर्शनी में पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठाएं। साथ ही, सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि 22 से 26 जनवरी के बीच सभी सरकारी कार्यालयों, तहसीलों और ब्लॉकों में सफाई, रंगाई-पुताई, सजावट और लाइटिंग का कार्य सुनिश्चित किया जाए।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को पी.जी. कॉलेज ग्राउंड में कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा प्रातः 11 बजे दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा। इस अवसर पर स्कूली बच्चों की रैली “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” थीम पर आयोजित होगी।
- स्कूटी रैली सुबह सिटी कॉलेज से प्रारंभ होकर पी.जी. कॉलेज तक पहुंचेगी।
- बाइक रैली में प्रत्येक तहसील से कम से कम 50 कोटेदार भाग लेंगे, जो प्रातः 11 बजे पी.जी. कॉलेज ग्राउंड पहुंचेगी।
- एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड और छात्र-छात्राएं भी रैली में शामिल होंगे, जो सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट से शुरू होकर 11 बजे पी.जी. कॉलेज ग्राउंड पहुंचेगी।
कार्यक्रम में 100 से 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता, दिव्यांग ट्राइसाइकिल दौड़, रंगोली, निबंध, मेहंदी और स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। सभी इंटर कॉलेज और महाविद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम और मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई जाएगी।
नवीन मतदाताओं और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।