
गाजीपुर। प्रदेश के गन्ना एवं चीनी आयुक्त प्रमोद कुमार उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रेरणा और गन्ना मंत्री तथा प्रमुख सचिव के मार्गदर्शन में गन्ना किसानों की आय बढ़ाने और बसंतकालीन बुवाई की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
आयुक्त ने बताया कि गन्ने की उत्पादकता बढ़ाने, लागत घटाने और किसानों को नई तकनीकों से जोड़ने के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने विभागीय कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से एक नया निरीक्षण पोर्टल जारी करने की भी जानकारी दी। इस पोर्टल के माध्यम से फील्ड विजिट करने वाले अधिकारियों को मौके की फोटो, वीडियो और टिप्पणी अपलोड करनी होगी, जिससे किसानों के साथ सीधा संवाद स्थापित होगा और कार्य की गुणवत्ता में सुधार आएगा।
अपर आयुक्त से लेकर गन्ना पर्यवेक्षक तक सभी अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान अपनी रिपोर्ट, निरीक्षण स्थल और संबंधित गतिविधियों की जानकारी वेब पोर्टल पर तत्काल अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण रिपोर्ट में पाई गई कमियों और सुधार के लिए दिए गए सुझावों का भी उल्लेख करना होगा।
सभी विभागीय अधिकारियों को वेब पोर्टल के उपयोग के लिए यूजर मैनुअल और आईडी पासवर्ड जारी कर दिए गए हैं। पोर्टल के शुरू होने से निरीक्षण के बाद तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध हो सकेगी, जिससे मुख्यालय स्तर से भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा सकेंगे। इससे गन्ना किसानों को स्थानीय स्तर पर जानकारी मिलेगी, उनकी आय बढ़ेगी और खेती के स्तर में सुधार होगा। यह पोर्टल विभागीय कार्यों में पारदर्शिता लाएगा और विभाग को पेपरलेस बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जिससे पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।