नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने गांव के गलियों को कराया सेनेटाइज

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने गांव के गलियों को कराया सेनेटाइज

गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के करहिया गांव में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान गायत्री देवी द्वारा पूरे गांव के गलियों को सेनेटाइज कराने के साथ-साथ लोगो से मास्क लगाने एवं बेवजह घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में करहिया गांव से पूर्व सैनिक सैनिक अजय सिंह की पत्नी गायत्री देवी ने जीत दर्ज की ।कोरोना संक्रमण को देखते हुए सपथ ग्रहण से पूर्व ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय सिंह के नेतृत्व में गांव के दर्जनों युवाओं द्वारा गांव के विभिन्न चट्टी, चौराहों एवं गलियों को सेनेटाइज करने के साथ-साथ लोगों से मास्क लगाने, हाथ धोने एवं बेवजह घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई । इस संबंध में प्रतिनिधि अजय सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों को सुरक्षित रहने के उद्देश्य से यह कार्य किया गया है जनहित में जो भी कार्य होगा उसे प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। सेनेटाइज करने वाली टीम में आशु सिंह, सोनू ,प्रमोद ,जय सिंह, विजय बहादुर, नचक सिंह,पप्पू, मिंटू यादव, दीपक, तमन्ना कुमार , राजीव, राहुल,अशोक आदि लोग शामिल रहे।