जमानियां। स्थानीय नगर के कंकडवा गंगा घाट स्थित भोला राम बाबा प्राचीन कुटिया की भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ मनोनीत सभासद ने एसडीएम को पत्रक सौंपा।
मनोनीत सभासद अभय शंकर सोनी ने एसडीएम को अवगत कराया कि कस्बा बाजार के कंकडवा घाट स्थित एक कुटिया है। जहां प्रतिदिन पूजा पाठ किया जाता है। जो जर्जर अवस्था में है और कई जगह पर बाउंड्री नहीं है। जिस कारण से आस पास के लोग कुटिया की भूमि पर कब्जा कर रहे है। उन्होंने कुटिया की भूमि की पैमाइश कर निशानदेही करने की मांग की। जिस पर उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा ने आश्वासन दिया कि यथोचित कार्यवाई की जायेगी। इस अवसर पर गौरव चौबे‚ अनुपम वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।