जमानियां। क्षेत्र के तहसील मुख्यालय के पास रामलीला मैदान में मंगलवार को प्राचीन रामलीला समिति के अध्यक्ष एवं मनोनित सभासद जय प्रकाश गुप्ता नगर के कस्बा बजार की रहने वाली एक महिला के साथ मार-पीट‚ बालिका के साथ छेड़छाड़ आदि के मामले में न्याय न मिलने को लेकर महिला के साथ अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गये। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और सभी ने मास्क पहना हुआ था।
पीड़ित महिला नुजहत जहां का कहना है कि बिते 03 जूलाई कि सुबह करीब 9:45 बजे अचानक मेरे घर में कुछ लोग जबरदस्ती घुस आये और मेरी लड़की के साथ छेड़खानी करने लगे। इसकी बिच मेरी लड़की के चिखने चिल्लाने की आवाज सून कर मेरी बड़ी पुत्री आ गयी। बताया कि छेड़छाड़ करता देख उन्होंने विरोध किया तो घर में घुसे लोगों ने दोनों बहनों को हॉकी‚ रॉड‚ लाठी आदि से बेतहासा मारने लगे। बताया कि घर में घुसे लोगों द्वारा मिर्च का पाउडर भी फेंक दिया और जब मेरी लड़की के साथ कुछ नहीं कर पाये तो सामान तोड़ फाेड़ करते हुए दो मोबाइल फोन ले कर चले गये। कहा कि शोर शराबा सुन कर आस पास के लोग मौके पर आये और पुलिस को घटना की सूचना दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षाें को थाने ले आये और धारा 151 द.प्र.सं में चालान कर दिया। महिला का कहना है कि घर में घुस कर महिला के साथ छेड़छाड़ का कोई धारा पुलिस द्वारा नहीं लगाया गया और न ही घर में घुस कर मारपीट‚ तोड़–फोड़ का ही धारा लगाया गया। जबकि पुलिस को वीडियो भी उपलब्ध कराया गया था। वही मोबाइल छिनैती कि भी कोई धारा नहीं लगायी गयी है। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा न ही मेरा और मेरे भाई‚ लडकियों एवं बच्चों का ही मेडिकल कराया गया। जबकि चोटे सभी को लगी है। इन्हीं मामलों को लेकर आज प्राचीन राम लीला समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता एवं अन्य लोगों के साथ रामलीला मैदान में धरना दिया जा रहा है। महिला ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक धरना पर बैठी रहेंगी। इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गयी है। बताया कि विवाद जमीन संबंधी है। इस धरने में सोएब‚ मुन्नू खां‚ विशाल वर्मा‚ राजू यादव आदि मौजूद रहें