जमानियां। स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित रामलीला मंच पर नगर पालिका में हुए वित्तीय अनियमिता के खिलाफ समर्थको संग मनोनीत सभासदों का क्रमिक धरना दशवें दिन शनिवार को भी जारी रहा।
धरने में पहुँची स्थानीय विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि भ्रष्ट्राचार के खिलाफ आवाज उठाना नागरिकों का कर्तब्य है। धरनारत सभी लोगों को आश्वस्त करती हूँ कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नही जायेगा। जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की जायेगी। जाँच में अनियमितता हुई है उसका जबाब अधिकारीयों को देना पड़ेगा।
विधायक के आश्वासन के बाद भी मनोनीत सभासदों का धरना जारी रहा। मनोनीत सभासद जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि जब तक मांग पूरी नही हो जाती तब यह धरना चलता ही रहेगा। उक्त मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, संजय जायसवाल, मुन्नू खां, अनिल पांडेय, रामचंद्र राम, दिलीप गुप्ता, विशाल वर्मा, राजू यादव, छोटेलाल चौहान, हरिहर खरवार, रमेश चौधरी, रामप्रवेश गुप्ता, संजीत यादव, किशन गुप्ता, विजय यादव, सुशील चौधरी, गुड्डी पांडेय, लालमुनि गौंड, पुष्पा निषाद, साहेतरी देवी, रेखा देवी आदि मौजूद रही।