समर्थको संग मनोनीत सभासद का पाँचवे दिन भी धरना जारी

समर्थको संग मनोनीत सभासद का पाँचवे दिन भी धरना जारी

जमानियां। स्थानीय तहसील स्थित रामलीला मंच पर पांचवें दिन सोमवार को मनोनीत सभासद का समर्थको संग क्रमिक धरना प्रदर्शन जारी रहा।
धरना स्थल पर पहुँची एसडीएम ने दो मांगों के सापेक्ष एक मांग को पूरा कर दिया गया। लेकिन अभी भी क्रमिक धरना जारी है।

समर्थकों के साथ क्रमिक धरना पर बैठे मनोनीत सभासद जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि नगर पालिका के अध्यक्ष सहित अन्य लोगों को विभिन्न कार्यो में दोषी पाये जाने के बाद भी कार्रवाई न होना अपने आप में एक सवाल है। उन्होंने कहा कि दुखद है कि अपनी सरकार में ही भाजपा के लोग धरना पर बैठे है। वही धरना पर बैठे लोगों को समझाने के लिए एसडीएम प्रतिभा मिश्रा पहुंची और जानकारी देते हुए कहा कि सतुआनी घाट पर रखें अवैध मूर्ति को हटाने के लिए बेदखली का आदेश किया गया है। वही उन्होने दुसरे मांग पर उच्चाधिकारियों से वार्ता होने की बात कही। जिस पर धरना पर बैठे मनोनीत सभासद जय प्रकाश गुप्ता ने दो टूक शब्दों में कहा कि जब तक सभी मांगे पूरी नही हो जाती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। वही उन्होंने एक मांग पूरी करने पर एसडीएम एवं तहसीलदार का आभार व्यक्त किया। जिसके बाद समझाने पहुंची एसडीएम एवं तहसीलदार घनश्याम वापस लौट गये। उक्त मौके पर विशाल वर्मा‚ शहवाज अली‚ मुननु खां‚ राम चन्दर राम‚ राजू यादव‚ सुनील गुप्ता‚ राम प्रवेश गुप्ता‚ जितेन्द्र चौधरी‚ शेषन चौधरी‚ रमेश चौधरी‚ पुष्पा देवी आदि  मौजूद रहे।