ग़ाज़ीपुर। प्रदेश सरकार द्वारा आमजन को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के क्रम में 102 व 108 एंबुलेंस के साथ ही जीवन रक्षक युक्त एएलएस (एडवांस लाइफ सपोर्ट) एंबुलेंस संचालित की जा रही हैं, जो कि मरीज को बचाने से संबंधित सभी आधुनिक उपकरण से सुसज्जित हैं।
इस एंबुलेंस का संचालन पहले जीवीके ईएमआरआई सेवा प्रदाता के द्वारा किया जा रहा था, लेकिन अब इसके सेवा प्रदाता में परिवर्तन किया गया है। अब एएलएस एंबुलेंस का संचालन मेड केयर 365 मेडिकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है | जिले में 18 अगस्त से एएलएस एम्बुलेंस का संचालन शुरू कर दिया गया है और इससे जुड़ी पूरी कार्रवाई पूर्ण कर ली गई हैं।
एसीएमओ एवं एंबुलेंस सेवा के नोडल अधिकारी डॉ डी पी सिन्हा ने बताया कि जनपद में तीन एएलएस एंबुलेंस का संचालन जीवीके के द्वारा कई सालों से किया जा रहा था , लेकिन अब इसका संचालन नई कंपनी मेड केयर 365 के द्वारा किया जा रहा है। उनके कर्मचारियों और ड्राइवरों ने उसका कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने बताया कि इस एंबुलेंस की सेवा लेने के लिए 0522- 2466 510 पर कॉल कर इसकी निःशुल्क सुविधा ली जा सकती है।
डॉ सिन्हा ने बताया कि एंबुलेंस का संचालन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत पूरे प्रदेश में किया जा रहा है, जिसमें वेंटिलटर, ऑक्सीजन, सहित तमाम यंत्र मौजूद है और इसे ऑपरेट करने वाले कर्मचारी भी इसमें तैनात रहते हैं। इस एंबुलेंस के माध्यम से गंभीर मरीज को जिला अस्पताल से उच्च स्वास्थ्य इकाईयों के लिए रेफर किया जाता है।