गाजीपुर। यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन पूर्वांचल के युवाओं को रोजगार देने की योजना पर विस्तार से काम कर रहा है। निर्माणाधीन सेंटर फॉर एक्सिलेन्स के जरिए पूर्वांचल के युवाओं को उनके हुनर के अनुरूप रोजगार दिलाने के लिए उनको अद्यतन जानकारी परख ट्रेनिंग दी जाएगी। 52 करोड़ की लागत से बनने वाले इस सेंटर से गाजीपुर और आसपास के युवाओं को अब महानगरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। फाउंडेशन का मानना है कि देश के विकास के लिए प्रतिभा पलायन को रोकना बेहद जरूरी है। पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से हर साल लाखों की संख्या में लोग महानगरों का रुख करते है।महानगरों से भी युवाओं का विदेशों की तरह पलायन होता है।फाउंडेशन की तरफ से बन रहे सेन्टर फ़ॉर एक्सिलेन्स के देश-विदेश की कंपनियों से सम्पर्क कर गाजीपुर और आसपास के जिलों में निवेश करने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं।
फाउंडेशन ने अपना रोजगार स्कीम के तहत सालों के विशेष अनुसंधान के बाद ई कार्ट का निर्माण कराया है।कम लागत में बने इन कार्ट/ठेलों को हासिल करने के लिए फाउंडेशन सरकारी योजनाओं और बैंक लोन लेने में आवेदकों का सहयोग करेगा।
किसानों के कृषि उत्पाद के कुशल भंडारण के लिए फाउंडेशन ,एपीडा और आईसीएआर के साथ मिलकर सोलर फ्रिज के व्यावसायिक स्तर पर निर्माण करने को लेकर योजना पर काम कर रहे हैं।
स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामना