अधिकारी अपने कार्यशैली में लाये सुधार अन्यथा होगा आन्दोलन-अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह

अधिकारी अपने कार्यशैली में लाये सुधार अन्यथा होगा आन्दोलन-अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह

जमानिया। स्थानीय तहसील स्थित बार एसोसिएशन के सभागार में बुधवार को एसोसिएशन की बैठक आहूत की गई। जिसमें तहसील के अधिकारियों के कार्यप्रणाली की निंदा करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह ने कहा कि तहसील में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारी पद की गरिमा को पूरी तरह से भूल चुके हैं।

बैठक में सर्वसम्मति से उपजिलाधिकारी एवं नायब तहसीलदार के न्यायालय के अधिवक्ताओं ने 10 फरवरी तक न्यायिक कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि अधिकारी अपने कार्यशैली में सुधार लाये नहीं तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर पर अनिल  सिह‚ उदय नरायण सिंह‚ कमलकांत राय‚ मेराज हसन‚ काजी शकील‚ घनश्याम कुशवाहा‚ काशीनाथ राय‚ ज्ञानसागर‚ लखेश्वर सिंह‚ पंकज तिवारी, अरविंद कुमार आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। संचालन रामजी राम ने किया।