जमानियाँ। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के हरपुर ग्राम स्थित नहर पुलिया के पास रविवार की शाम करीब 4 बजे तेज रफ्तार बाइक के धक्के से 65 वर्षीय वृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार हरपुर ग्राम निवासी शिवलोचन (65) बाजार करके घर वापस जा रहे थे तभी हरपुर स्थिति नहर पुलिया के पास पीछे से तेज रफ्तार आ रही बाइक की चपेट में आ गए जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। वृद्ध को घायला अवस्था में छोड़कर बाइक सवार फरार हो गये। आसपास के लोगों ने उन्हें नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।