
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने, महिला उत्पीड़न की रोकथाम और उन्हें त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से विशेष पहल कर रहा है। इसी क्रम में, आयोग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों के राजकीय गेस्ट हाउसों/सभागार कक्षों में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
गाजीपुर जनपद में यह महिला जनसुनवाई 30 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। इस जनसुनवाई के लिए राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव नामित की गई हैं। श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव 30 अप्रैल 2025 को निरीक्षण भवन/गेस्ट हाउस, प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग, गाजीपुर में महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई करेंगी और समीक्षा बैठक आयोजित करेंगी।
इस जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक या उनके द्वारा नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष और संबंधित थाने के क्षेत्राधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। यह पहल आवेदकों/आवेदिकाओं को अपनी समस्याओं को आसानी से रखने और त्वरित न्याय प्राप्त करने में सहायक होगी।