प्रदेश सरकार के साढे़ चार वर्ष पूरे होने प्रभारी मंत्री ने जनहित की उपलब्धियों का किया उल्लेख

प्रदेश सरकार के साढे़ चार वर्ष पूरे होने प्रभारी मंत्री ने जनहित की उपलब्धियों का किया उल्लेख

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के साढे़ चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मे जनपद के प्रभारी मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने जिला पंचायत सभागार में प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने पर प्रेसवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री योगी आत्यिनाथ के सरकार बनने के उपरान्त उनकी समस्त लाभकारी योजनाओ एवं लाभार्थियों को जन-जन तक पहुचाने का जो वादा किया है, वो वादा पूरा किया।

उन्होने सरकार द्वारा जनहित में उन तमाम उपलब्धियों का उल्लेख किया जिससे समाज के अन्तिम व्यक्ति की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए बनायी गयी है जनता ने वास्तव में यह महसूस किया है कि सरकार आम जन के लिए कार्य कर रही है। जिसमे प्रमुख रूप से साढे चार वर्षो मे साढे चार लाख नौकरियां पारदर्शी तरीके से दिया गया साथ ही प्रदेश मे 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ के ऋण माफ किये गये एवं गन्ना किसानों को 1.43 लाख करोड़ से अधिक गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया। 435 लाख मी0 टन खाद्यान्न की सरकारी खरीद कर किसानों को 79000 करोड़ का भुगतान कराया गया। किसान सम्मान निधि योजना मे 2.50 करोड़ किसानों को 32572 करोड़ किसानो के खाते मे हस्तांतरित किया गया तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मे किसानो को 2613 करोड़ की छतिपूर्ति दी गयी। प्रदेश मे कृषि उत्पाद मंडी शुल्क 01 प्रतिशत घटाया गया, 220 नये मण्डी स्थलों का निर्माण, 27 मण्डियों का आधुनिकीकरण किया गया। हर जरूरतमंद की मदद के अर्न्तगत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना मे 15 करोड़ लोगो को मुफ्त राशन वितरण, अन्त्योदय कार्ड धारको को प्रति राशन कार्ड 35 किग्रा तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारको को प्रति यूनिट 5 किग्रा, 3 माह तक मु्फ्त राशन तथा 23 लाख श्रमिको को भरण पोषण हेतु 1000 प्रति श्रमिक के हिसाब से 230 करोड़ की धनराशि दी गई। प्रभारी मंत्री ने बताया कि पिछली सरकारों मे राशन वितरण मे धांधली की ज्यादा शिकायते आती थी, परन्तु भाजपा सरकार मे खाद्यान्न वितरण मे पारदर्शिता लाते हुए सब आन लाईन व्यवस्था कर दी है जिससे कोटेदार अब ब्लैक मे खाद्यान्न नही बेच पायेगे। पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से अब सीधे पात्र व्यक्तियों को ही खाद्यान्न प्राप्त होता है। इसी प्रकार श्रम विभाग मे निःशुल्क पंजीकरण कराने पर 13 से 16 प्रकार की कई तरह के लाभ प्राप्त होते है परन्तु श्रमिको को प्रत्येक वर्ष नवीनीकरण कराना होता है। प्रदेश मे वर्ष 2016 से पूर्व सिर्फ 7 मेडिकल कालेज थे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक जनपद मे एक मेडिकल कालेज बनाये जा रहे है उनके से कुछ ही शेष है अधिकतर बन कर तैयार हो गये है जनपद गाजीपुर का मेडिकल कालेज पूर्ण रूप से बनकर तैयार है इसमे इसी सत्र से मेडिकल की पढाई शुरू हो जायेगी।
प्रेस वार्ता से पूर्व प्रभारी मंत्री जी ने वितीय वर्ष 2021-22 विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अन्तर्गत विभिन्न टेªड के लाभार्थियों को टुल कीट का वितरण किया। जिसमें बढ़ई, राजमित्री, हलवाई के 26 लाभार्थियों को प्रभारी मंत्री द्वारा प्रमाण पत्र के साथ टूलकीट वितरित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती अलका राय विधायक मुहम्मदाबाद, भानू प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष भाजपा, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, पी.डी बाल गोविन्द, जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार एवं भारी संख्या मे पत्रकारगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चन्द्र प्रसाद ने किया।