गाजीपुर। जनपद के बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आने वाला है। निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 06 फरवरी को एक भव्य रोजगार मेला एवं प्री-कॅरियर काउंसिलिंग का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर के तत्वावधान में प्रातः 10:30 बजे से राजकीय आईटीआई, गौरी गोरखा, सैदपुर, गाजीपुर में किया जाएगा।
इस रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कंपनियाँ और नियोजक भाग लेंगे। प्रतिभागी कंपनियों में प्रमुख रूप से क्वैस कार्पोरेशन, विजन इंडिया प्रा. लि., फर्स्ट मेरिडियन ग्लोबल सर्विसेज प्रा. लि., टाटा मोटर्स, सेफ एक्सप्रेस, डिक्सन, पैडगेट, हिंडाल्को, स्नाईडर इलेक्ट्रिक आदि शामिल हैं। इन कंपनियों में तकनीकी सहायक, सुपरवाइजर, प्रशिक्षु (ट्रेनिंग) आदि पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। रोजगार मेले में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों को समय से निर्धारित स्थान पर उपस्थित होने की सलाह दी गई है