
जमानिया। आगामी त्योहारों और संभावित भीड़भाड़ को देखते हुए जमानिया प्रशासन ने नगर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस ली है। इसी क्रम में मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों ने नगर में सघन पैदल गश्त की।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक राम कृष्ण तिवारी, तहसीलदार राम नारायण वर्मा और प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से नगर के प्रमुख बाजारों, चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों का भ्रमण किया। अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों और दुकानदारों से संवाद कर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने किसी भी प्रकार की अफवाहों से सावधान रहने की भी सलाह दी। प्रशासनिक टीम ने क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया और यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि नागरिकों को सुरक्षित वातावरण मिल सके। इस गश्त का उद्देश्य आगामी त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था को बनाए रखना और किसी भी अप्रिय घटना को रोकना है। प्रशासन की इस सक्रियता से नगर में शांति और सुरक्षा का माहौल बना हुआ है।