गाजीपुर के जमानियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में 50 मरीजों का इलाज की गई। बता दें कि प्रदेश सरकार योजनाओं की सौगात दे रही है। सरकार के नए फैसले के तहत सभी स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार के दिन मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला की शुरुआत की गई। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है। रविवार को आयोजित मेला में नगर सहित दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से मरीज पहुंचकर अपना अपना इलाज कराया।
केंद्र के चिकित्सक प्रभारी डा, रवि रंजन ने बताया कि एक ही छत के नीचे स्वास्थ्य से जुड़ी प्रत्येक सुविधा, जांच आदि के उद्देश्य से हर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित की जा रही है। जिसमें स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे मरीजों की जांच दवा देकर उपचार की जा रही है। केंद्र पर पहुंचे 50 मरीजों का इलाज किया गया। उन्होने जनमानस से अपील की है कि अपने क्षेत्र में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में प्रदत्त स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाएं।
रंजन ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। की आयोजित मेला उपस्थित रहकर मरीजों के उपचार के समय तैनात रहे। डा, रवि रंजन ने बताया कि हर रविवार को यह मेला चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से आयोजित की जा रही है। इसमें चिकित्सा शिक्षा, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग एवं आयुष विभाग की भी सेवाएं दी जानी है। और मेले मे आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड, गर्भावस्था एवं प्रसव कालीन परामर्श, प्रसव संबंधी जागरूकता, जन्म पंजीकरण परामर्श, नवजात शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा परामर्श एवं सेवाएं, बच्चों में डायरिया एवं निमोनिया की रोकथाम, बचाव एवं उपचार की जानकारी, बच्चों का नियमित टीकाकरण, परामर्श एवं सेवाएं, परिवार नियोजन संबंधी परामर्श एवं सुविधाएं दी जा रही है। तथा टीबी, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, कुष्ठ रोग से संबन्धित जानकारी के साथ आवश्यक जांच एवं उपचार की निःशुल्क सेवाएं मरीजों को मिल रही है।