अंतिम 2023 की संध्या पर गाजीपुर, वाराणसी जनपदीय सीमा व कस्बा में पैदल रूट मार्च किया

अंतिम 2023 की संध्या पर गाजीपुर, वाराणसी जनपदीय सीमा व कस्बा में पैदल रूट मार्च किया

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह मय पुलिस बल के साथ 31 दिसंबर की अंतिम 2023 की संध्या पर गाज़ीपुर-वाराणसी जनपदीय सीमा क्षेत्र कस्बा सिधौना, थाना खानपुर में मय पुलिस बल के पैदल गस्त/रूट मार्च किया गया। तथा आम जनमानस में शांति एवं सुरक्षा की भावना का संचार किया गया। इस भ्रमण के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की तलाशी ली गई । तथा यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों का चालान किया गया। यह रूट मार्च सिधौना पुलिस चौकी से प्रारंभ होकर कस्बे में वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग के साथ समाप्त हुआ। पुलिस अधिक्षक के द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या पर लोगों को नववर्ष उत्साह एवं शालीनता पूर्वक शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का अनुरोध करते हुए। जनपद वासियों को शुभकामना संदेश भी दिया गया तथा शराब पीकर नशे की हालत में पाए जाने एवं अन्य किसी भी प्रकार की उद्दंडता करने वालों पर कठोर विधिक कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सैदपुर व थानाध्यक्ष खानपुर मय फोर्स के मौजूद थे। बताया जाता है। की पुलिस अधिक्षक गाजीपुर के द्वारा नए वर्ष 2024 पहले रात्रि समय मय पुलिस कर्मियों के साथ शांति व्यव्स्था कायम रखने के लिए पैदल मार्च किया।इस दौरान संदिग्ध वाहन चालकों व अपराधियों की धड़ पकड़ करने के लिए कड़ी निगाहें बनाए रखे। इस दौरान आने जाने वाले वाहनों को जांच पड़ताल भी किया।