जमानियां। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की सुबह करीब 3:40 बजे चार बाइक संग एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया तथा दो अभियुक्त मौके से फरार हो गये। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्र के असैचन्दपुर तिराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेंकिग अभियान में व्यस्त थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना के आधार पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अभियुक्त रवि प्रकाश पटेल पुत्र स्व० शिवनारायण पटेल निवासी मझूई थाना सैय्यदराजा जनपद चंदौली को चार अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया तथा दो अभियुक्त मौके से फरार हो गये। पूछ्ताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने फरार दो अभियुक्तों का नाम पुलिस को बताया।
कोतवाली प्रभारी दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि चार बाइक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है तथा मौके से दो अभियुक्त फरार हो गये है। जिसमें बिते दिनों कस्बा बाजार से चोरी की गई बाइक स्प्लेण्डर प्रो भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त को सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में स्टेशन चौकी प्रभारी अमित कुमार पांडेय, हे०का० सुजीत कुमार सिंह, का० रवि कुमार, शिवा कुमार, रंजीत कुमार, रत्नेश कुमार आदि मौजूद रहे।