कैच द रेन अभियान को सफल बनाने के लिए चल रहा जागरूकता कार्यक्रम

कैच द रेन अभियान को सफल बनाने के लिए चल रहा जागरूकता कार्यक्रम

ग़ाज़ीपुर। नेहरू युवा केंद्र के तत्वधान में अभियान के अन्तर्गत विकास खण्ड रेवतीपुर के नारायणपुर उर्फ़ हरीहरपुर में प्रतियोगिता एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

दौड़ प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा झंडी दिखाकर किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त सभी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी ने बताया की जल शक्ति अभियान का दूसरा चरण शुरू हो चुका है, इस अभियान का उद्देश्य वर्षा के जल को संचय करना है। जिससे की धरती में पानी का स्तर बना रहे। इसीलिए कैच द रेन अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक गावों में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगो को वर्षा के जल को बचाने का संदेश दिया जा रहा है। इस अवसर पर रामाधार यादव प्रशिक्षक, गंगादूत इंद्रजीत यादव, आकाश, रामविलास यादव, प्रीतम, जीतेन्द्र यादव, द्वारिका, अनवर अली इत्यादि लोग उपस्थित थे।