गाजीपुर। जनपद के उद्यमियों/हस्तशिल्पियों को सूचित किया जाता है कि “ एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम अन्तर्गत वित्तपोषण हेतु सहायता योजना के तहत जूट वाल हैगिंग के उद्योग , सेवा एवं व्यवसाय हेतु आनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in पर लक्ष्य पूर्ति तक आमंत्रित किये जाते है।
आवेदनकर्ता आनलाईन आवेदन करने के पश्चात् अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र गाजीपुर में सम्पर्क कर अपनी ऋण पत्रावली बैंक शाखा को प्रेषित कराना सुनिश्चित करें। योजनान्तर्गत रू0 25.00 लाख तक के परियोजना राशि पर अधिकतम 25 प्रतिशत अथवा रू0 6.25 लाख अनुदान देय है । इसके अतिरिक्त परियोजना राशि के अनुसार देय अनुदान राशि की सीमा अलग – अलग है ।