जमानियां। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में किया गया। जिनमें प्राप्त हुई 45 शिकायतों में से महज 4 का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका ज्यादातर शिकायतें जमीनी विवाद से संबंधित प्राप्त हुईं, जिनके जल्द निस्तारण के लिए आश्वासन दिया गया है। वही उपजिलाधिकारी ने टीम गठित कर शिकायतों का पांच दिन के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए। और कहा की गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। और मौके पर जाकर संबंधित शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं। ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को आनलाइन किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता को भी संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा निस्तारण के दौरान उपस्थित रखा जाए ताकि सभी शिकायतों का निराकरण गुणवत्ता परक रूप से सुनिश्चित किया जा सके। उक्त मौके पर तहसीलदार राम नारायण वर्मा, विकास खंड अधिकारी बृजेश कुमार अस्थाना, खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल, शैलेंद्र यादव तथा स्वास्थ्य विभाग आदि के साथ क्षेत्रीय लेखपाल सहित विद्युत विभाग के कर्मी उपस्थित रहे। रिमझिम बारिश के चलते फरियादियों की संख्या कम देखने को मिली ।