जमानियां। तहसील क्षेत्र के स्वामित्व योजना के तहत गांवों मं ड्रोन सर्वे के बाद प्रारूप 7‚ 8 एवं 9 का वितरण लेखपाल माध्यम में जल्द शुरू हो गया है। जिसके बाद लोग अपनी स्वामित्व से संबंधित आपत्ति दे सकेंगे। जिससे त्रुटि रहित घरौनी लोगों को मिल सकें।
जानकारी के अनुसार भू–खेडो के मानचित्र व क्षेत्रफल के साथ प्रारूप 7 जनरेट होता है। जिसके बाद तहसील की ओर से घरौनी बांटने से पूर्व त्रुटि न रहे इसको ध्यान में रखते हुए लेखपाल‚ ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा प्रारूप 7‚ 8 एवं 9 का वितरण गांव में भू–खंड स्वामियों को किया जा रहा है। प्रारूप 7 में सभी भूखंड स्वामियों का नाम‚ उनकी चौहदी‚ रकबे के साथ दर्ज है। प्रारूप 8 में प्रत्येक भूखंड के सभी खातेदारों को नोटिस है कि अपने भू–खंड को देखते और यदि आपत्ति या सहमति दोनो ही दशा में प्रारूप 9 में भर कर जमा करना होगा। जिससे विवाद रहित घरौनी का वितरण किया जा सके। इस संबंध में तहसीलदार घनश्याम ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत 15 अगस्त को घरौनी बटनी थी जिसे राजस्व परिषद के आदेश पर स्थगित किया गया है। वर्तमान समय में घरौनी नहीं बांटी जा रही है। निर्देश प्राप्त होने पर कार्य शुरू किया जाएगा।