गाजीपुर के जमानियां गरीबों का दर्द जानने तथा पीड़ितों के साथ कंधा कंधा मिलाकर खड़ा होने वाले बहुजन समाज पार्टी के जुझारू नेता परवेज खान ने ग्राम महना में बीते दिन हुए बिहार से पुलिस की मिलीभगत से चलने वाली बस एक्सिडेंट में तीन युवकों की मृत्यु हो गई। जिसमें दो मुस्लिम परिवार से और एक पासवान जाति तीन युवकों की मौत हो गई। जिसके बाद दर्द नाक घटना की सूचना मिलने पर नेता परवेज खान अपने समर्थको के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंच परिजनों से जानकारी लिया। इस दौरान उन्होंने बताया की बिहार से चलने वाली बसे पुलिस की मिलीभगत धडल्ले से साथ बिना रजिस्ट्रेशन वगैर चलवाई जा रही है। इतनी बड़ी घटना को देखते हुए जहां बस व बस चालक खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। वह हवाहवाई साबित होने लगा है। खान ने बताया की अभी तक प्रशासनिक स्तर पर कोई अधिकारी पीड़ितों के दरवाजे पर भी पहुंचा। जब की
मोटर साइकिल और बिहार से चलने वाली बस की टक्कर में तीन युवकों की जान चली गई। लेकिन मरने वाले के परिवार वालों से अब तक अधिकारी नही मिले। और ना ही किसी तरह की कोई मदद दिलवाया। बता दें कि बस हादसे में मरने वाले तीन युवकों के परिवार वालों दर्द समझने और मदद पहुंचाने के लिए बहुजन समाज पार्टी के नेता परवेज खान फरिश्ता बनकर पीड़ित परिजनों के दरवाजा पहुंचकर दुःख में शामिल होकर न्याय दिलाने और कंधे से कंधा मिलाकर चलने की वादा किया। परवेज खान ने पीड़ितों से बातचीत में भरोसा दिलाया कि बिना रजिस्ट्रेशन के चलने वाली बसों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए विभागीय अधिकारियों से मिलकर अवगत कराया जाएगा। अन्यथा धरना प्रदर्शन के लिए बसपा कार्यकर्ता बाध्य होंगे। उक्त मौके पर बसपा नेता परवेज खान के साथ दर्जन भर कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।