गाजीपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 ओ0पी0राय ने बताया है कि शिक्षा निदेशक (मा०) उ०प्र० लखनऊ आदेश पर युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अन्तर्गत राष्ट्रीय सुरक्षा एजेन्सी द्वारा निर्गत पब्लिक नोटिस 08.12.2021 के माध्यम से फिट इण्डिया क्विज 2021 के प्रारम्भिक चरण के द्वितीय फेस हेतु प्रवेश पत्र 15 दिसम्बर, 2021 के पूर्व डाउनलोड कर. 18 दिसम्बर से 21 दिसम्बर, 2021 की प्रातः 9ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक आयोजित मॉक टेस्ट प्रतिभागियों को अवश्य प्रतिभाग करने के निर्देश प्रदान किये गये है।
जिससे वास्तविक क्विज में बिना किसी तकनीकी समस्या के प्रतिभाग कर सके। फिट छात्र/छात्रा अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट के पंजीकृत इण्डिया क्विज- 2021 fitindia.nta.ac.in/c/admit के माध्यम से तथा पंजीकृत विद्यालय अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट fitindia.nta.ac.in/c/admit के माध्यम से 15.12.2021 के पूर्व डाउनलोड कर सकते है। भारत सरकार के उक्त सन्दर्भित पत्र 26.11.2021 द्वारा फिट इण्डिया क्विज 2021 के प्रारम्भिक चरण के द्वितीय फेस की प्रतियोगिता ऑनलाइन माध्यम से दिनांक 23 व 24 दिसम्बर , 2021 को आयोजित की जायेगी । राष्ट्रीय सुरक्षा एजेन्सी द्वारा निर्गत पब्लिक नोटिस 06.12.2021 द्वारा अवगत कराया गया कि जिन छात्रों द्वारा प्रथम संस्करण में प्रतिभाग किया गया है अथवा प्रतिभाग नहीं किया गया है वे सभी छात्र/छात्रा द्वितीय संस्करण में प्रतिभाग करने के लिए पात्र है , जो छात्र प्रथम संस्करण में प्रतिभाग कर चुके है और द्वितीय संस्करण में प्रतिभाग करेंगे तो उनके जिस संस्करण में अधिक नम्बर प्राप्त किये होगे उनको मान्य किया जायेगा । इण्डिया क्विज में पंजीकृत छात्रों को दिनांक 15 दिसम्बर 2021 के पूर्व प्रवेश पत्र डाउनलोड करने, मॉक टेस्ट में सम्मिलित होने तथा 23 व 24 दिसम्बर, 2021 को फिट इंडिया स्कूल क्विज 2021 के लिए प्रारम्भिक चरण के द्वितीय फेज की आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें ।