गाजीपुर के जमानियां के स्थानीय रेलवे स्टेशन बूढ़ाडीह गांव के सामने रोड स्थित रेलवे फाटक पर प्रतिदिन आवागमन करने वाले मोटर साइकिल, चार पहिया वाहन, ट्रको की जाम लग घंटों जाम लग जाया करता है। इस बीच मरीजों को ले जा रही एंबुलेंस सायरन बजाती रहती है। पर किसी को निकलने के लिए जगह नहीं मिली। जाम लगने के बाद लगभग एक घंटा सामान्य स्थिति होने में लग जाता है। जमानियां से चंदौली तथा सैयद राजा व बनारस जाने वालो की आवागमन होती रहती है। ऐसे में जाम लगना आम बात हो गई। स्थानीय लोगों ने सरकार से कई बार मांग कर चुके हैं। कि यहां पर ओवरब्रिज बनाया जाए। लेकिन जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। पटना होते दिलदार नगर जमानियां रेल लाइन पर ट्रेनों का अधिक दबाव रहता है। इस कारण बाईपास रेलवे फाटक दिनभर में कई बार बंद रहता है। इससे आवागमन करने वालों तथा मार्ग पर फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। फाटक खुलते ही वाहन रेल पटरियों पर पहुंच जाते है। और जाम की स्थिति बन जाती है। बुधवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे ट्रेन आने पर रेलवे फाटक बंद था। फाटक से लगभग आधा किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गईं। फाटक खुला तो दोनों तरफ वाहनों की आवागमन शुरू हो गया। जिससे सड़क के बीच राहगीर भी फंस गए। इनके बीच मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस जाम में फंस गई। यातायात सामान्य होने में करीब एक घंटा लगा। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई। इस लिए रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज की निर्माण होनी चाहिए। बताया जाता है। की बूढ़ाडीह गांव के सामने स्थित एन एच 24 सड़क मार्ग पर रेलवे फाटक होना राहगीरों यात्रियों को आवागमन करने में काफी दिक्कत होने लगती है। भूपेंद्र सिंह, संसार सिंह, अमरेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, बृजेश कुमार जयसवाल, वीरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, नेसार अहमद वारसी, निगार अहमद वारसी, मोहम्मद असलम, नेहाल खान, शहजाद अली वारसी, साहिल अली, साहब अली, नसीम अख्तर, आरिफ खान आदि सहित सैकड़ों लोगों ने रेलवे फाटक बंद हो जाने से हालात और भी खराब हो जाते हैं। नगर के लोगों ने पुरजोर ढंग से सरकार व जनप्रतिनिधियों से ओवरब्रिज की मांग की है। लोगों ने यह भी बताया कि प्रतिदिन जाम से छुटकारा दिलाने के लिए ओवर ब्रिज बनवाने की मांग किया। परंतु अभी तक शासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। आमजन के राहत के लिए ओवरब्रिज का निर्माण शासन को कराना चाहिए। क्यों की हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे फाटक से गुजरने वाले राहगीरों को काफी दिक्कत होती है। जाम की वजह से यहां की दुकानों पर ग्राहकों ने आना छोड़ दिया है। इससे उनको नुकसान पहुंच रहा है।