पानी निकासी की व्यवस्था न होने से लोग परेशान

पानी निकासी की व्यवस्था न होने से लोग परेशान

जमानियां। नगर के कस्बा बाजार स्थित वार्ड नंबर 19 में पानी निकासी की व्यवस्था न होने से घरों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। आलम यह है कि पानी में काई लग गयी है ओर और तेज धूप के कारण निकलने वाली विषैला दुर्गंध आस पास रहने वाले लोगों को परेशान कर रहा है।

मोहल्ले के मुमताज अहमद‚ प्रमोद चौधरी‚ लक्ष्मन पटवा‚ राजेश वर्मा‚ प्रेम कान्त‚ जयंती वर्मा‚ गिता वर्मा आदि का कहना है कि इस मोहल्ले में सड़क के दोनो तरफ मकान है और नाली सिर्फ एक ही तरफ है। वो भी इस कदर बनायी गयी है जेसे किसी नव सिखवे को नाली बनाने का ठेका दे दिया गया हो। नाली का दोनों सिरा ऊंचा है और बीच में गहरा है। नाली को नाव नुमा बनाया गया है। जिससे पानी कि निकासी नहीं हो पाती है। इस कार्य का भुगतान भी नगर पालिका द्वारा कर दिया गया लेकिन आज तक किसी ने यह जानने की जहमत नहीं उठाई कि नगर पालिका द्वारा बनायी गयी नाली मानक के अनुरूप बना है अथवा नही। इस नाली से पानी कि निकासी हो पा रही है या नहीं। वही सड़क के दुसरी ओर तो नाली ही नहीं बनी है लोग अपने घरों का पानी मजबूर हो कर सड़ पर गिरा रहे है। सड़क पर पानी गिरने से जलजमाव हो गया है। लम्बे समय से लगातार पानी गिरने के वजह से पानी में काई लग गयी है और सड़न की वजह से लोगों का रहना दुबर हो गया है। लोगों कि माने तो बारिश के समय स्थिति बद से बत्तर हो जाती है। जिसकी शिकायत लगातार नगर पालिका में की जाती है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। गंगा घाट के पास स्थित इस मोहल्ले में साफ सफाई तक नहीं होती है।