जमानिया। वैक्सीनेशन ही कोरोनावायरस से जीवन को बचाने का रामबाण उपाय है।केंद्र सरकार और उत्तरप्रदेश सरकार चाहती भी है कि जल्द से जल्द सभी लोगो तक वैक्सीन पहुँच जाये। लेकिन इधर कोविड वैक्सीन बेटाबर स्थित प्राथमिक स्वस्थ्यकेन्द्र तथा बैरन पुर सेंटर पर जाकर लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है।
कोविसील्ड के प्रथम डोज लगवा चुके इन सेंटरो पर जाकर वापस लौट है दूसरे डोज का टाइम होजाने के बाद भी बेटावर प्राथमिक स्वस्थ्यकेन्द्र पर कोविशिल्ड उपलब्ध नही है।देवरिया गांव निवासी चन्द्र भूषण राय उम्र 60और हरवंशराज भर उम्र 70 ने बताया कि हमे कोविशिल्ड वैक्सीन लगी है और दूसरे डोज का समय पूरा होने के बाद चार पांच दिन से लगातार प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र वेटाबर से वापस लौटना पड़ा और बुद्धवार को वैक्सीन लगवाने जमानिया स्वास्थ्य केंद्र जारहे है। दो वैक्सीन , को वैक्सीन एवं कोविशिल्ड में से कभी कोई एक तो कभी कभी दोनों की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं रहती है, विशेषकर उनके लिए विकट समस्या उपलब्ध हो रही है जिसको दूसरा डोज लेना है। वैक्सीन सेंटर पर जाने के बाद पता चलता है। कि जो वैक्सीन दूसरे डोज में लगनी है वह तो है नहीं।
प्रशासन को चाहिए कि प्रत्येक वैक्सीन सेंटर पर कोविशिल्ड और को वैक्सीन दोनों वैक्सीन उपलब्ध करावे ताकि किसी को भी भटकना न पड़े, चाहे प्रथम डोज लगवाने वाले हों या दूसरा डोज।
कालेजों में प्रत्येक उस क्षात्र या क्षात्रा को वैक्सीन लगे जिसकी उम्र 18 बर्ष से ऊपर हो और विद्यार्थियों के लिए वैक्सीन कैम्प उनके विद्यालय में ही लगाने की व्यवस्था हो।