15 सितंबर को पीएम आवास ग्रामीण के सर्वे का एप्प होगा लांच- पीडी राजेश यादव

15 सितंबर को पीएम आवास ग्रामीण के सर्वे का एप्प होगा लांच- पीडी राजेश यादव

गाजीपुर। 15 सितंबर से प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण का सर्वे होगा। जिसका अप्लीकेशन लांच होगा, और इस अप्लीकेशन का लांच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जमशेदपुर झारखंड से करेंगे। जिसका वीडियो पूरे भारत, जिला, ब्लाक और गांवों में दिखाने का निर्देश दिया गया है। यह जानकारी जिला परियोजना निदेशक राजेश यादव ने प्रेस वार्ता में बताया। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर का कार्यक्रम सदर ब्लाक में जनप्रतिनिधियो के साथ भव्य रूप से किया जाएगा। और इस कार्यक्रम को ब्लाक स्तर समेत गांव-गांव में ग्राम प्रधानों के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारे जिला में अल्पसंख्यक का 315 आवास सेंशन किया गया है। पूरे भारत में अल्पसंख्यकों का आवास बचा हुआ था। उनके प्रमाण पत्र भी करंडा और मरदह ब्लाक को छोड़कर बाकी सभी ब्लाकों में लाभार्थी मिले हैं। लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा।